Skip to main content

170. प्रभु नाम रस पीने से क्या होगा ?

प्रभु नाम का रस पीकर देखें । ऐसा करने पर हमारा जीवन ही सुधर जाएगा । हमने संसार का विषय रस पिया है जिससे कभी तृप्ति नहीं मिलती और अतृप्ति बनी ही रहती है । इसलिए प्रभु का नाम रस पीना चाहिए जिससे हमें तृप्ति-ही-तृप्ति मिलेगी और हमारा मंगल-ही-मंगल सुनिश्चित होगा ।

Popular Posts