Skip to main content

173. प्रभु नाम को रसायन क्यों कहते हैं ?

प्रभु नाम का रसायन हमारे पास है । रसायन वह होता है जो रोग को सदैव के लिए जड़ से समाप्त कर देता है । प्रभु नाम को कलियुग का रसायन कहा गया है क्योंकि कलियुग के सभी दोषों और पापों को प्रभु का नाम समूल से नष्‍ट कर देता है । कलियुग में ऐसा करने का सामर्थ्‍य केवल और केवल प्रभु के नाम जप में ही है ।

Popular Posts