Skip to main content

175. नर्क कौन नहीं जाता ?

नर्क वही जाते हैं जिनकी जिह्वा से प्रभु नाम का गुणानुवाद नहीं होता, जिनका चित्त प्रभु के श्रीकमलचरणों का स्मरण नहीं करता और जिनका शीश प्रभु के श्रीकमलचरणों में नहीं झुकता । जिनकी जिह्वा से लगातार जीवन में और अंत बेला पर प्रभु नाम जप हो जाता है वे नर्क के प्रावधान से बच जाते हैं ।