Skip to main content

177. प्रभु का नाम भक्तों की रक्षा कैसे करता है ?

जब भक्त श्री प्रह्लादजी को राक्षस हाथियों से मरवाने के लिए लेकर आए तो वे श्रीहरि स्मरण का नाम जप करने लगे । हाथियों ने भक्त श्री प्रह्लादजी को प्रणाम किया और उनके सामने दंडवत हो गए । ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि प्रभु के नाम जापक की रक्षा प्रभु करते हैं और ऐसा करते हुए प्रभु प्रकृति के नियम को भी बदल देते हैं ।

Popular Posts