Skip to main content

179. प्रभु का एक नाम श्रीगोविंद क्यों है ?

गौ-माता की रक्षा करने के कारण प्रभु का एक नाम श्रीगोविंद पड़ा । प्रभु गौ-माता से बहुत प्रेम करते हैं और जब कोई भक्त उन्हें श्रीगोविंद कहकर पुकारता है तो प्रभु को अपने श्रीकृष्णावतार की गौ-सेवा की भीनी-भीनी याद आ जाती है और प्रभु गौ-माता को याद करके अति प्रसन्न होते हैं ।

Popular Posts