Skip to main content

180. हमें सुबह प्रथम कार्य क्या करना चाहिए ?

हमें सुबह प्रभु के नाम उच्चारण के साथ ही जगना चाहिए । सुबह का सबसे प्रथम काम प्रभु का स्मरण करना ही होना चाहिए । प्रभु ने रात की निद्रा दी और फिर सुबह हमारी आँखों को खोला और एक नवीन दिन हमें जीने के लिए दिया, इसका आभार मानना चाहिए और प्रभु को धन्यवाद देते हुए प्रभु का सर्वप्रथम स्मरण करना चाहिए ।

Popular Posts