Skip to main content

182. श्रीराम नाम का महत्व क्या है ?

प्रभु के सभी नामों में श्रीराम नाम श्रेष्ठ हों, ऐसा वरदान देवर्षि प्रभु श्री नारदजी ने प्रभु से मांगा और प्रभु ने तथास्तु कहा । इसलिए प्रभु के सभी नामों में श्रीराम नाम की बड़ी महिमा है, ऐसा संतों का मत है । प्रभु श्री महादेवजी निरंतर श्रीराम नाम का ही जप किया करते हैं । श्रीराम नाम सहस्त्रनाम तुल्य नाम है ।

Popular Posts