Skip to main content

184. श्रीराम नाम किन्हें प्रिय है ?

कालों के काल और महाकाल प्रभु श्री महादेवजी भी श्रीराम नाम जपते रहते हैं । श्रीराम नाम इतना दिव्य है । प्रभु श्री हनुमानजी नित्य और निरंतर श्रीराम नाम का ही जप करते हैं । श्रीराम नाम प्रभु का अति सरल और मधुर नाम है और इस नाम को उल्टा जपने पर भी ऋषि श्री वाल्मीकिजी इतने बड़े ब्रह्मज्ञानी बन गए ।

Popular Posts