Skip to main content

186. कौन-सा धन इकट्ठा करें ?

प्रभु नामरूपी धन ही इकट्ठा करें जिसे मौत भी छीन नहीं पाए । मौत जीवन में अर्जित किया हुआ सब कुछ छीन लेगी और हमें परलोक खाली हाथ ही जाना पड़ेगा । इसलिए जीवन में जीना बन पड़े प्रभु का नाम जप करना चाहिए जिसको मौत भी छीन नहीं पाए और वह नामरूपी धन सदा-सदा के लिए हमारे साथ रहे और हमारा मंगल सुनिश्चित करे ।

Popular Posts