Skip to main content

187. प्रभु हमारी पुकार कब सुनते हैं ?

रोज प्रभु का नाम पुकारने से एक-न-एक दिन प्रभु अवश्य हमारी पुकार सुनेंगे । संत एक व्यावहारिक उदाहरण देकर समझाते हैं कि जैसे रोज-रोज हम किसी व्यक्ति के घर के बाहर जाकर उसका नाम लेकर आवाज देंगे तो एक-न-एक दिन वह बाहर निकल कर देखेगा कि कौन मुझे पुकारता है । वैसे ही प्रभु का नाम जप करने पर प्रभु जरूर उस जीव की तरफ अपनी कृपा और करुणा दृष्टि करते हैं ।

Popular Posts