Skip to main content

189. प्रभु का नाम क्या करता है ?

प्रभु का कोई भी नाम हम अपने मुँह से ले लें तो उससे हमारा निश्चित कल्याण ही होगा । प्रभु के सभी नाम समान प्रभाव वाले है और हमारा मंगल और उद्धार करने में परम समर्थ हैं । यह नाम अपराध है कि प्रभु और माता के किसी भी नाम में बड़े और छोटे का भेद किया जाए । प्रभु और माता के सभी नामों का एक समान ही प्रभाव है ।

Popular Posts