प्रभु का नाम जीवन में गाते रहना
चाहिए और संसार के विषयों से मन हटाते रहना चाहिए । यह सफलता का परम सिद्धांत है
कि कलियुग में जितना हो सके प्रभु का नाम जप करना चाहिए और सांसारिक विषयों के
सेवन से अपने को दूर रखना चाहिए । पर हम जीव इसका उल्टा करते हैं कि जीवन में नाम जप तो करते नहीं और
सांसारिक विषय भोगों में लगे रहते हैं ।
GOD Chanting Personified: Dive into Divine Harmony