Skip to main content

192. प्रभु का नाम दयानिधि क्यों है ?

प्रभु का एक नाम दयानिधि है इसलिए प्रभु कभी-न-कभी तो दया अवश्य करेंगे । संत विनोद में कहते हैं कि प्रभु और माता का जो नाम पुकारता है उन पर दया और कृपा की वर्षा होती है । यह प्रभु और माता का स्वभाव और प्रण है कि वे अपने नाम जापक पर दया और कृपा किए बिना नहीं रह सकते ।

Popular Posts