Skip to main content

195. प्रभु का नाम जीवन में कैसा प्रकाश करता है ?

प्रभु नाम जपने से और प्रभु की कथा श्रवण करने से जीवन के सारे संशय मिट जाते हैं । कलियुग में नाम जप से वह प्राप्त होता है जो अन्य किसी भी साधन से इस युग में संभव नहीं है । प्रभु का नाम जप जीवन में ऐसा प्रकाश करता है कि जीवन के सारे संशय मिट जाते हैं । नाम जप हमारी आध्यात्मिक उन्नति करवाता है ।

Popular Posts