प्रभु का नाम जीवन में सदा लेते रहना चाहिए और सदा जीवन में प्रसन्न रहना चाहिए । संतों और भक्तों ने कलियुग में ऐसा करके दिखाया है कि प्रभु के नाम जप से उनका जीवन सुगम बन गया और प्रारब्ध के कष्ट भी उन्होंने हंसते-हंसते सहे हैं । ऐसा केवल और केवल नाम के चमत्कार के कारण संभव हुआ है ।
GOD Chanting Personified: Dive into Divine Harmony