सच्चे हृदय से प्रभु का नाम लेने पर दुःख
चला जाता है । यह शाश्वत सिद्धांत है कि प्रभु के नाम जप में दुःख मिटाने का असीम सामर्थ्य
और शक्ति है । कलियुग में दुःख मिटाने का साधन सबसे सरल और सुगम रखा गया है और वह
है प्रभु नाम जप और प्रभु नाम का कीर्तन । पर इतना सरल होने पर भी दुर्भाग्य है कि
जीव ऐसा नहीं करता ।
GOD Chanting Personified: Dive into Divine Harmony