जिसको प्रभु नाम की खुमारी चढ़ी हुई
है वही व्यक्ति धन्य है । कलियुग में सबसे धन्य वही जीव है जिसकी प्रभु के नाम जप
में दृढ़ श्रद्धा हो और दृढ़ विश्वास हो । जिस जीव को कलियुग में यह पक्का विश्वास
होता है कि प्रभु का नाम जप सबसे बड़ा और सबसे सफल साधन है वही सच्चा ज्ञानी है ।
प्रभु नाम जापक से बड़ा कलियुग में कोई भी नहीं है ।
GOD Chanting Personified: Dive into Divine Harmony