Skip to main content

211. प्रभु के नाम जप से क्या होगा ?

बिना जाने आग का स्पर्श करने पर भी हम जलेंगे । इसी प्रकार बिना प्रभु के नाम की महिमा जाने भी प्रभु का नाम लेंगे तो भी हमारा कल्याण निश्चित होगा । श्री अजामिलजी ने अपने पुत्र के बहाने प्रभु का नाम “नारायण” लिया था और प्रभु के पार्षद उसे यमपाश से बचाने तत्काल आ गए । जरा कल्पना करें कि अगर हम सच में प्रभु का नाम जप करेंगे तो क्या प्रभु हमारा मंगल और कल्याण करने नहीं आएंगे ।  

Popular Posts