Skip to main content

212. जीवन में अविलंब हमें क्या करना चाहिए ?

प्रभु का नाम सदैव लेने की आदत जीवन में बनानी चाहिए । हम कितनी-कितनी गलत आदत जीवन में डालते है पर प्रभु के नाम जप की आदत नहीं डालते, यह कितनी बड़ी विडंबना है । जो प्रभु नाम जप की आदत जीवन में डाल लेता है उसका परम मंगल और कल्याण सुनिश्चित हो जाता है । इसलिए अविलंब हमें प्रभु नाम जप की आदत जीवन में डालनी चाहिए चाहे हम जीवन की किसी भी अवस्था में हों । 

Popular Posts