Skip to main content

216. कलियुग में किसका आश्रय लेना चाहिए ?

कलियुग में केवल और केवल प्रभु के नाम का ही आश्रय लेना चाहिए । कलियुग में युग के प्रभाव के कारण, पूर्व युगों के और कोई साधन नहीं टिक सकते । सभी शास्त्र, संत और भक्त एकमत से कलियुग में नाम जप और नाम कीर्तन की महिमा का ही बखान करते हैं । हमें यह मानना चाहिए कि कलियुग सबसे कठिन युग है इसलिए इसका साधन सबसे सरल है जो की नाम जप और नाम कीर्तन है ।  

Popular Posts