संत कहते हैं कि प्रभु का नाम ही
महाधन है । अगर सांसारिक धन को कांच माना जाए जो की शास्त्र मानते हैं तो प्रभु का
नाम जप अनमोल हीरा रुपी महाधन है । सांसारिक धन और उससे कमाई संपत्ति जीवन
काल के बाद काम आने वाली नहीं है जबकि प्रभु नाम रूपी महाधन इहलोक और परलोक दोनों
जगह हमारे काम आने वाला है । परलोक में हमारी गति ही इस प्रभु नाम धन से ही होगी ।
GOD Chanting Personified: Dive into Divine Harmony