Skip to main content

220. नाम रूपी धन का क्या लाभ है ?

संत कहते हैं कि प्रभु नाम ही हीरा है जिसमें न तो कभी जंग लगती है और न ही कभी कीड़े पड़ते हैं । इस धन की कमाई पर न तो कर लगता है, न भाईयों के बीच इसका बंटवारा होता है, न इसे कोई लूट सकता है और यह दिन पर दिन सवाया होता जाता है । सभी भक्तों और संतों ने इसलिए ही इस नाम रूपी धन को कमाने में अपना जीवन व्यतीत किया है ।

Popular Posts