Skip to main content

221. नाम को नाम भगवान क्यों कहते हैं ?

प्रभु ने अपने नामों को अपनी पूरी शक्ति प्रदान कर दी है । इसलिए प्रभु के नाम में इतना अद्वितीय बल है । जो परम सामर्थ्‍य प्रभु का है वही परम सामर्थ्‍य प्रभु के नाम का भी है । इसलिए ही संतजन नाम को नाम नहीं बल्कि “नाम भगवान” कहकर संबोधित करते हैं । प्रभु के नाम को भी भगवन का दर्जा मिला हुआ है क्योंकि नाम का सामर्थ्‍य भी भगवन जैसा ही है ।  

Popular Posts