Skip to main content

224. नाम जप कैसे होना चाहिए ?

प्रभु का नाम हमेशा हमारे दिल और दिमाग में रहना चाहिए । हम चाहे व्यापार करें या नौकरी या घर का काम करें या पढ़ाई हर समय काम करते हुए प्रभु नाम का जाप हमारे भीतर चलना चाहिए । यह वह परम अवस्था है जहाँ हमें पहुँचना है पर इसका धीरे-धीरे अभ्यास करना पड़ेगा । यह एकाएक नहीं होगा पर अभ्यास से यह एक दिन संभव हो जाएगा कि संसार का काम भी होता रहे और साथ ही नाम जप भी भीतर चलता रहे ।  

Popular Posts