प्रभु के नाम स्मरण मात्र से ही
हमारी सभी चिंताएं दूर हो जाती हैं । नाम जप का इतना सामर्थ्य है कि विषम
परिस्थिति से भी हमें निकाल लेता है और हमारा अमंगल नहीं होने देता । नाम जापक के
साथ प्रभु का रक्षा कवच होता है और कोई भी
अमंगल उसका बाल भी बाँका नहीं कर सकता । नाम जप से हमारी जो भी जीवन में चिंताएं
हैं वह दूर हो जाती है ।
GOD Chanting Personified: Dive into Divine Harmony