त्रिलोकी को पावन करने वाला अदभुत
नाम है श्रीराधा । रोम-रोम में प्रेम रस भरने वाला नाम है श्रीराधा । जीवन की सभी
बाधाओं को सदैव के लिए दूर करने वाला एक नाम है श्रीराधा । कृपा और करुणा बरसाने
वाला एक नाम है श्रीराधा । प्रभु श्री कृष्णजी को भी आकर्षित करने वाला एक नाम है श्रीराधा ।
GOD Chanting Personified: Dive into Divine Harmony