Skip to main content

230. क्या माता के सभी नाम एक समान हैं ?

श्रीराधा नामावली का अवलोकन करते हैं तो वहाँ भगवती राधा माता का एक नाम भगवती रुक्मिणीजी है । इसलिए श्रीराधा तत्व और श्रीरुक्मिणी तत्व में कोई फर्क नहीं है । दोनों एक ही हैं । इसलिए माता के किसी भी नाम में भेद नहीं करना चाहिए । जैसे प्रभु के सभी नाम एक समान फल देने वाले है वैसे ही माता के सभी नाम एक समान फल देने वाले हैं ।

Popular Posts