कलियुग में प्रभु कथा और प्रभु नाम
जप प्रभु को पाने के दो बहुत सरल साधन हैं । कलियुग को बहुत कठिन युग माना गया है
जिसमें बड़े साधन होने संभव नहीं हैं इसलिए प्रभु नाम जप और प्रभु कथा श्रवण कलियुग
के सरल साधन हैं । इसमें भी प्रभु नाम जप तो सबसे सरल और सुलभ साधन है । हम चलते
फिरते, काम करते मन-ही-मन प्रभु का नाम जप कर सकते हैं ।
GOD Chanting Personified: Dive into Divine Harmony