प्रभु का नाम जिह्वा पर हो तो हम
जीवन में कभी भी थकेंगे या गिरेंगे नहीं । यह शाश्वत सिद्धांत है कि प्रभु का नाम
हमें बड़ी-से-बड़ी विपत्ति से भी उबार देता है और जीवन की हर परिस्थिति में हमारी
रक्षा करता है । नाम जापक को फिर अपनी चिंता
करने की जरूरत नहीं होती क्योंकि उसकी चिंता “नाम भगवान” करते हैं । प्रभु
नाम के बल पर कलियुग की बड़ी विपत्तियों और विपदाओं से हम बच जाते हैं ।
GOD Chanting Personified: Dive into Divine Harmony