प्रभु कृपा करते हैं पर भगवती राधा
माता प्रभु से भी अधिक कृपा बरसाती हैं । इसलिए माता का एक नाम संतों ने बरसाने
वाली रखा है । संत कहते हैं कि बरसाना गांव के कारण नहीं बल्कि कृपा बरसाने के
कारण माता का नाम बरसाने वाली पड़ा है । माता की कृपा, करुणा, दया सबसे अधिक होती
है । भगवती राधा माता कृपा करती नहीं बल्कि कृपा की वर्षा करती हैं । भगवती राधा
माता के कारण प्रभु भी कृपा करने के लिए आतुर हो जाते हैं ।
GOD Chanting Personified: Dive into Divine Harmony