Skip to main content

236. क्या प्रभु के लाड़ले भक्त भी प्रभु को नाम देते हैं ?

प्रभु का एक-एक नाम प्रभु की एक-एक श्रीलीला के कारण पड़ा है । इसलिए ही प्रभु के अनंत नाम हैं । प्रभु जब अवतार लेते हैं तो जीवों के कल्याण के लिए अनेक श्रीलीलाएं करते हैं और अनेक नाम ग्रहण करते हैं । फिर प्रभु के लाड़ले भक्त भी प्रेम में प्रभु को अनेक नाम देते हैं और उसी नाम से पुकारते हैं । प्रभु सभी नाम प्रेम से स्वीकार करते हैं ।

Popular Posts