Skip to main content

237. क्या नाम जापक का मुक्ति पर स्वाभाविक अधिकार होता है ?

प्रभु नाम का आश्रय लेने वाला स्वतः ही मुक्ति पा जाता है । जो प्रभु का नाम लेता है उसे मुक्ति के लिए अलग से कोई भी प्रयास नहीं करना पड़ता । नाम जप के कारण मुक्ति उसे सुलभता से स्वतः ही मिल जाती है । शास्त्र और संत कहते हैं कि प्रभु नाम जापक का मुक्ति पर स्वाभाविक अधिकार होता है । संत विनोद में यहाँ तक कहते हैं कि मुक्ति तो नाम जापक की जेब में ही होती है, उसे मांगने की आवश्‍यकता ही नहीं होती ।

Popular Posts