Skip to main content

238. श्रीराधा नाम लेने से क्या होता है ?

प्रभु प्रेम की धारा का नाम ही श्रीराधा है । श्रीराधा नाम प्रेम रस का प्रतीक बन चुका है । श्रीराधा नाम सुनकर प्रभु प्रेम के आधीन हो जाते हैं । श्रीराधा नाम जपने वाले के जीवन से प्रभु सभी बाधाओं को तत्काल दूर कर देते हैं जिससे श्रीराधा नाम की महिमा का हमें पता चलता है । श्रीराधा नाम जापक के मुँह से सुनना प्रभु को अत्यंत प्रिय लगता है । 

Popular Posts