Skip to main content

239. किसके मुँह में सदैव प्रभु का नाम रहता है ?

प्रभु को चाहने वालों के मुँह में सदैव प्रभु का नाम रहता है । यह उस भक्त के जीवन की उपलब्धि होती है, उसके साधन की उपलब्धि होती है कि हर समय उसकी जिह्वा प्रभु नाम का जप करती रहती है । जिन प्रभु को हम चाहते हैं उनके नाम को भक्त कभी नहीं भूलते और सदैव याद रखते हैं । जीवन में जिसने प्रभु के नाम को पकड़ लिया उसका मंगल, कल्याण और उद्धार सुनिचित हो गया ।   

Popular Posts