Skip to main content

240. प्रभु नाम की महिमा क्या है ?

संत कहते हैं कि प्रभु भी अपने नाम की महिमा नहीं गा सकते क्योंकि प्रभु के नाम की महिमा इतनी बड़ी है । इसलिए संत नाम को “नाम भगवान” कहकर संबोधित करते हैं । इससे नाम की महिमा का पता चलता है कि प्रभु का नाम प्रभु की तरह सर्वसामर्थ्यवान है । जो प्रभु की शक्तियां हैं वह सब प्रभु के नाम में समाहित हैं ।

Popular Posts