प्रभु के नाम को अपनी जिह्वा पर सदैव
रखना चाहिए । गोस्वामी श्री तुलसीदासजी कहते हैं कि जिह्वा पर प्रभु का नाम रहेगा
तो भीतर और बाहर दोनों तरफ उजाला करेगा । नाम की ज्योत भीतर भी हमें प्रकाशित
करेगी और बाहर भी प्रकाशित करेगी । प्रभु के नाम की यह अदभुत महिमा है जो अन्य
किसी की भी नहीं है । इसलिए नाम जप का आग्रह सभी शास्त्रों और संतों ने किया है ।
GOD Chanting Personified: Dive into Divine Harmony