Skip to main content

243. क्या नाम जप से दुःख मिटते हैं ?

जब हम प्रभु का नाम निरंतर जीवन में लेने का अभ्यास करते हैं तो हमारे सब दुःख धीरे-धीरे करके दूर होते चले जाते हैं । नाम में पाप नाश का इतना अदभुत सामर्थ्‍य है जो अन्य किसी भी साधन में नहीं है । दुःख हमें पापों के दंड स्वरूप ही जीवन में मिलते हैं और जब नाम जप पाप का ही नाश कर देता है तो दुःख का प्रावधान ही समाप्त हो जाता है ।

Popular Posts