Skip to main content

245. भवसागर से पार होने का कलियुग का क्या साधन है ?

प्रभु का नाम जहाज है जिस पर चढ़कर हम संसार सागर के पार उतर सकते हैं । संसार सागर के पार उतरने के लिए कोई प्रबल साधन चाहिए और कलियुग में अन्य कोई भी साधन इतना समर्थ नहीं है । हर युग के अपने-अपने साधन होते हैं और कलियुग का एकमात्र साधन हैं “प्रभु का नाम जप” जिससे हम भवसागर से सुगमता से पार हो सकते हैं ।   

Popular Posts