Skip to main content

247. जीवन में विपत्तियों को पार करने का उपाय क्या है ?

प्रभु श्री हनुमानजी को सागर लांघते वक्त कितनी बाधाएं आई पर उन्होंने प्रभु श्री रामजी का नाम लेकर सभी बाधाओं को आसानी से पार कर लिया । यह प्रसंग हमें शिक्षा देने के लिए है कि प्रभु के नाम के बल पर हम भी सभी विपत्तियों को पार कर सकते हैं । कलियुग में सभी शास्त्रों के निर्देश और भक्तों का जीवन चरित्र देखकर यह बात पक्की हो जाती है कि जीवन में विपत्तियों को पार करना है तो प्रभु नाम जप ही इसका एकमात्र उपाय है ।  

Popular Posts