प्रभु श्री कृष्णजी के नाम की
व्याख्या यह है कि जो सबको आकर्षित करें । श्री गर्गाचार्यजी ने जब सर्वप्रथम
प्रभु के अवतार में नामकरण किया तो उन्होंने कहा कि यह श्रीकृष्ण नाम सबको
आकर्षित करेगा । प्रभु श्री कृष्णजी का नाम एक आकर्षण पैदा करता है जो प्रभु के
रूप, सद्गुण, श्रीलीला को देखकर स्वाभाविक ही जीव को हो जाता है । यह श्री कृष्णजी
के नाम का चमत्कार है कि उनका नाम सबको इतना आकर्षित कर लेता है ।
GOD Chanting Personified: Dive into Divine Harmony