प्रभु का नाम हमें संसार सागर के पार
उतार देता है । कलियुग में भवसागर पार उतरने का अन्य कोई भी सरल उपाय नहीं है ।
नाम जप ही वह उपाय है जिससे सरलता से भवसागर को पार किया जा सकता है । जैसे
समुद्री जहाज में बैठकर हम सागर पार कर लेते है वैसे ही प्रभु नाम के जहाज में
बैठने से ही भवसागर पार उतरा जा सकता है । कलियुग में भवसागर पार करने का यही सबसे
सरल और सफल साधन है ।
GOD Chanting Personified: Dive into Divine Harmony