Skip to main content

257. क्या प्रभु आधे नाम पर आ जाते हैं ?

प्रभु को कभी दुर्लभ नहीं मानना चाहिए । प्रभु इतने सुलभ हैं कि आधे नाम पर आ जाते हैं बस कोई भाव से बुलाने वाला चाहिए । नाम जप की इतनी महिमा है कि भक्तों की रक्षा करने के लिए प्रभु आधे नाम पर आ जाते हैं । श्री गजेंद्रजी ने हरि नाम से प्रभु को विपत्ति में पुकारा था और “ह” उच्चारण होने पर प्रभु आ गए और “रि” उच्चारण होने तक प्रभु ने श्री गजेंद्रजी को विपत्ति से निकाल लिया ।