Skip to main content

261. नाम जप में सबसे बड़ी उपलब्धि क्या है ?

हमें एक-एक श्वास पर प्रभु का नाम रटना चाहिए । जीवन में एक अवस्था ऐसी आनी चाहिए जब मानसिक नाम जप चलता ही रहे । माला से जप की संख्या पूरी करना एक उपलब्धि है पर लगातार मानसिक जप मन-ही-मन चलाना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है । इस बड़ी उपलब्धि तक पहुँचने का प्रयास हमें करना चाहिए । 

Popular Posts