जब भी मन दुःखी हो या मन में कोई क्लेश हो तो प्रभु का नाम लेना चाहिए । दुःख या जीवन के क्लेश को मिटाने का सबसे सटीक उपाय प्रभु का नाम जप है । कलियुग में नाम जप की इतनी महिमा है कि नाम जापक के कष्ट और दुःख को प्रभु रहने नहीं देते । दुःख की बेला पर प्रभु नाम जप करना ही चाहिए । नाम जप दुःख निवृत्ति का सबसे सफल उपाय है ।
GOD Chanting Personified: Dive into Divine Harmony