Skip to main content

265. सभी जगह मंगल करने का सामर्थ्य किसमें है ?

प्रभु का नाम ही है जो त्रिभुवन में सभी जगह मंगल करता है । कलियुग में नाम की महिमा इतनी है कि पूरे त्रिभुवन में और जीव का इहलोक और परलोक दोनों जगह मंगल करने का सामर्थ्‍य नाम में है । इसलिए ही प्रभु के नाम को संतों ने “नाम भगवान” कहा है क्योंकि प्रभु ने अपनी समस्त शक्तियों को अपने नाम में स्‍थापित कर दिया है ।