Skip to main content

266. नाम जप में कितना सुख है ?

इतना सुख अन्य किसी चीज में नहीं मिलता जितना सुख प्रभु के नाम जप में मिलता है । ऐसा सभी नाम जापक, संतों और भक्तों का अनुभव रहा है । नाम जप में इतना सुख है कि साधक एक अवस्था के बाद लगातार मानसिक जप करता ही रहता है । अगर नाम जप में सुख नहीं होता तो सभी शास्त्र, संत और भक्त कलियुग में इसकी महिमा एकमत से नहीं गाते ।

Popular Posts