Skip to main content

270. सबसे मीठा साधन क्या है ?

हमारा मुँह मिठाई से नहीं अपितु प्रभु के नाम से मीठा होना चाहिए । नाम से मुँह मीठा होना सच्चा मीठा होना होता है । जो मिठास प्रभु के नाम में है वह कलियुग में अन्य किसी भी साधन में नहीं है । अन्य साधनों से कहीं ज्यादा प्रभु के नाम में मिठास है और नाम जप करके हमारी अंतरात्मा सबसे ज्यादा तृप्ति का अनुभव करती है । इसलिए ही नाम को संतों और भक्तों ने मीठा, मीठा और मीठा कहा है ।

Popular Posts