संसार सागर में कूदें तो प्रभु का नाम लेकर कूदें तो हमें कोई डूबो नहीं पाएगा और हम संसार सागर से पार हो जाएंगे । जैसे प्रभु श्री हनुमानजी ने प्रभु श्री रामजी का नाम लेकर सागर में छलांग लगाई और विघ्नों के बावजूद सागर को सफलता से पार किया । नाम का प्रभाव प्रभु श्री हनुमानजी ने जग जाहिर किया और सबको बताया कि नाम का आश्रय लेकर ही हम संसार सागर से पार हो सकते हैं ।
GOD Chanting Personified: Dive into Divine Harmony