प्रभु का नाम लेने से हमारी सभी विपत्तियाँ दूर हो जाती है । किसी विघ्न में सामर्थ्य नहीं की वह नाम जापक का अमंगल कर सके क्योंकि प्रभु का नाम एक रक्षा कवच की तरह काम करता है । प्रभु का नाम अपने जापक के विघ्न, अमंगल और विपत्तियों को दूर करके नाम जापक को सुरक्षित करता है । कोई भी विघ्न और विपत्ति प्रभु नाम के आगे टिक नहीं सकती ।
GOD Chanting Personified: Dive into Divine Harmony