जो प्रभु का नाम जीवन में लेता है वह कभी नहीं मरता क्योंकि शारीरिक मृत्यु के बाद वह प्रभु के श्रीकमलचरणों में लीन हो जाता है । प्रभु का नाम अपने नाम जापक को प्रभु के श्रीधाम में प्रभु के श्रीकमलचरणों में पहुँचा देती है । यह सामर्थ्य कलियुग में प्रभु नाम जप में है और इतना सामर्थ्यवान होने पर भी प्रभु का नाम जप इतना सरल और सुगम साधन है ।
GOD Chanting Personified: Dive into Divine Harmony